मनिहारी/संवादाता:मो०जैद
मनिहारी पीर मजार के पीछे दिन मंगलवार की 10 बजे गंगा घाट पर स्नान करने तीन दोस्तों के साथ आए आर्मी जवान विशाल पोद्दार उम्र 22 पिता विजय पोद्दार डूब गया, वही आर्मी जवान विशाल पोद्दार कटिहार के तिनगछिया वार्ड 44 का रहने वाला था। वह अपने तीन दोस्त संजीव यादव, आकाश यादव और राजा यादव के साथ कटिहार से बाइक के द्वारा मनिहारी पीर मजार के पीछे वाले घाट पहुंचा था। वही नदी किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि सभी दोस्त गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी बीच विशाल का पैर फिसल गया और और गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
उसी बीच उसके एक दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर पानी अधिक होने के कारण वह भी डूबने लगा, वही मौजूद कुछ मछली पकड़ने वालों ने बांस फेककर दिनों को बचाने का प्रयास किया। एक दोस्त बांस के सहारे बाहर निकल गया परंतु विसाल के हांथ से बांस छूट गया तथा वह गहरे पानी में लापता हो गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम लगातार आर्मी जवान विशाल की तलाश कर रहीं हैं। वही सैनिक के पिता ने बताया कि विशाल का ढाई वर्ष पहले आर्मी में नौकरी हुई थी। वह वर्तमान मे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात था। वह छठ पर्व में छुट्टी पर अपने घर आया था। फौजी के पिता तिनगछिया चौक पर चाय की दुकान चलाते हैं।वही उन्होंने कहा कि पूरे 30 घंटे से ज्यादा हो गया है मगर मेरे बेटे की कोई खबर नहीं है। वही घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान,एस आई सोना कुमार आदि सभी जन प्रतिनिधि व समाजसेवी पहुचें,
#वही शुभम पोद्दार ने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि मनिहारी एक गंगा नदी के किनारे बसा क्षेत्र है। यहां गंगा स्नान के लिए दूर दराज से लोग आते है, और हमेशा डूबने की ख़बर आती रहती है। वही जिस प्रकार कदवा में एसडीआरएफ का कैम्प है उसी प्रकार मनिहारी में भी एक कैम्प हो।ताकि हर परिस्थिति पर मौजूद एसडीआरएफ टीम तुरंत तैयार रहें।