4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है।

परवलपुर में सामुदायिक अस्पताल बनना है। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे परवलपुर प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में अस्पताल को परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही बनाने की मांग जोरो से उठी। इसे लेकर पिछले 21 जुलाई को परवलपुर में लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। विरोध होने पर सोनचरी गांव में निर्माण किए जा रहे हैं अस्पताल के काम पर रोक लगा दिया गया है। सोनचरी में काम रोके जाने से नाराज अगल बगल के कई गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं। इसके विरुद्ध परवलपुर के कई पंचायतों के मुखिया सहित, सताधरी पार्टी के नेताओं और समाज सेवियों ने आंदोलन शुरू कर की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल का निर्माण सोनचरी गांव में शुरू हो चुका है तो अस्पताल का निर्माण वहीं होना चाहिए।
ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व परवलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण की योजना आई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में जगह नहीं रहने के कारण अगल बगल के गांव में जमीन की तलाश की, लेकिन कहीं जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई। सोनचरी गांव में 78 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो पाई, जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण के लिए एनओसी दिया गया। जिसपर किसी के द्वारा कोई आपत्ति नहीं दर्ज किया गया। पिछले 2 महीने से सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे रहे हैं। यह तो वही बात हो गई किसी के आगे खाने के लिए थाली दे दिया जाए फिर उसे छीन लिया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है तो हम लोग 30 जुलाई को परवलपुर बाजार को बंद कर विशाल धरना प्रदर्शन कर सड़क को जाम करके और सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *