4 नगर पंचायत के एन आर के लिए एक काउंटर से मचा बवाल

 

पूर्णिया/रौशन राही

बिहार में नगर पंचायत का चुनाव प्रक्रिया गति पकड़ ली है । ऐसे में उम्मीदवारों द्वारा सर्वप्रथम एन आर पर्चा भरा जाता है । धमदाहा अनुमंडल सभागार में 4 नगर पंचायत के धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, रुपौली का एन आर एक ही काउंटर पर काटे जाने को लेकर 500 उम्मीदवारों की लंबी कतार हो गई

जिससे एन आर कटाने के दरम्यान काफी शोर गुल मच गया । सीधे तौर पर माना जाए तो एसडीओ सभागार में मारपीट की संभावना बन गई । हालांकि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह सबको शांत कराया गया । चिंता का विषय तब हुआ जब महिलाओं के लिए एनआर कटाने हेतु अलग काउंटर नहीं था 

जिसके कारण उम्मीदवार के पति ही एनआर कटा रहे थे । वहीं बवाल मचा रहे भीड़ ने धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, रुपौली के लिए अलग-अलग काउंटर देने की मांग किया । देर शाम जब एसडीएम नहीं पहुँचे तो धमदाहा बीडीओ विजय चंद्रा ने बताया कि एसडीएम साहब को बोलकर अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जाएगी ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *