4 मंजिल मकान का मालवा गिरा लॉज पर छात्र घर मे दबा

IMG 20220823 WA0048 पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया कोट स्टेशन कबीर नगर के पास निर्माणाधीन 4 मंजिली मकान का छत बगल के लॉज के ऊपर जा गिरा जिसमें लॉज में सो रहे एक छात्र दब गया, जिसे सहयोगी छात्रों के द्वारा निकाला गया और गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

IMG 20220812 WA0035 पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

 बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना अंतर्गत मिर्चाईबारी निवासी दिलीप यादव का पुत्र छोटू कुमार यादव संत कबीर नगर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं लॉज के बगल में कई महीनों से 4 मंजिल मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जिस पर कई बार लॉज में रह रहे छात्रों ने मकान बना रहे मिस्त्री एवं ठेकेदारों से हिफाजत से काम करने की बात कही जा रही थी, लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुन।  वही  आज हुए अचानक बारिश आने के बाद चौथी मंजिल पर चल रहा सेंटरिंग का कार्य अचानक टूटकर सीधा लॉज के छत पर गिरा। 

IMG 20220803 WA0012 पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

जिससे ऊपर का छत तोड़ते हुए अपने रूम में सो रहे छोटू यादव पर जा गिरा और वह उसमें दब गया। आसपास रह रहे छात्रों ने छोटू यादव को अंदर से किसी तरह निकाला। जिसमें उसे गंभीर चोटे आई है वहीं उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है इस बाबत में निर्माणाधीन मकान के मालिकों द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा।

See also  Electric Bike पर फिदा हुए लोग – महज 2 घंटे में बिक गईं सभी यूनिट, 300 km से ज्यादा है रेंज..

Leave a Comment