न्यूज नालंदा – हादसों में 4 की गयी जान , जानें मामला …..

चिकसौरा में करंट से किशोरी की मौत

न्यूज नालंदा – हादसों में 4 की गयी जान , जानें मामला …..

रहुई में सर्पदंश से किशोर की मौत

रहुई थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव में सर्पदंश से किशोर की मौत हो गयी। मृतक लल्लू पासवान का 12 वर्षीय पुत्र जैकी कुमार है। परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम वह घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी समय सांप ने उसे डंस लिया। उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

रहुई में करंट से अधेड़ की गयी जान

रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक 42 वर्षीय शंभू पासवान है। परिजन ने बताया कि वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बिजली का तार उसके उपर गिर गया। बारिश के कारण सभी अपने घर में थे। जबतक लोगों को घटना की जानकारी मिलती उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मुखिया आर्यन राज उर्फ सिंकू ने पीड़ित परिवार की मदद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-फतुहा मार्ग पर लोहंडा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बड़की घोसी गांव निवासी देवनारायण यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुबाली यादव के रूप में की गयी है। परिजन ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए हिलसा जा रहे थे। लोहंडा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। हालांकि, परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

See also  पटना हाईकोर्ट ने पटना के चर्चित सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की

Leave a Comment