न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

शहर के अस्पताल चौक के समीप चार खाकीधारी की बहादुरी देखने को मिली। पुलिस कर्मियों ने साइकिल सवार किशोर की लात-घूंसे और डंडे से पिटाई कर दी। कुछ तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद नालंदा पुलिस की किरकिरी होने लगी।

न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

किशोर का कसूर इतना था कि वह वनवे रुट में साइकिल लेकर चला गया था। रुट की जानकारी उसे नहीं थी। जिसके बाद उस पर लात-घूंसे और डंडे की बरसात की गई। वायरल वीडियो देख नागरिक घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। पिटाई करने वाले कर्मी बिहार थाना के हॉक जवान बताए जा रहे हैं।

सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि वीडियो की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर ने पुलिस कर्मियों का गिरेबां पकड़ लिया था। जिसके बाद उसे पीटा गया। पीटना गलत है। वीडियो से कर्मियों की पहचान कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *