लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके अलावे बिहार के तमाम पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया गया. इसी कड़ी में कमांडेंट सुवर्णा साजवान के द्वारा 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), पटना के परिसर में ध्वजारोहण किया गया. कमांडेंट ने सभी बलकर्मियों को तथा उनके परिवार वालों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए बताया कि ये दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान की भी याद दिलाता है जिन्होंने बड़ी से बड़ी कुर्बानिया देकर भारतमाता की बेड़ियां काटी थीं.
कमांडेंट सुवर्णा साजवान ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत के गर्व और सौभाग्य का दिवस है. यही वह दिन है जब भारत ब्रिटिश की बेड़ियों से मुक्त हुआ था. उन्होंने सभी बलकार्मियों से इस दिन में राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेने के लिए कहा तथा गांधीजी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की बात कही. कमांडेंट सुवर्णा साजवान ने वाहिनी के बलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया. सीमांत मुख्यालय महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद (भा. पु. से.) को इस वर्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने से वाहिनी के अधिकारियों और कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 40वीं वाहिनी द्वारा पटना के ऐतिहासिक स्थान सदाकत आश्रम, गोलघर, अटल पथ गोलम्बर व गंगा नदी के किनारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास10 सर्कुलर रोड जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राजद के कई नेता मौजूद रहे. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.
बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सरकारी नौकरी और रोजगार की भी बात की. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे की योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है.
The post 40वीं वाहिनी SSB पटना परिसर में कमांडेंट सुवर्णा साजवान ने फहराया झंडा, कहा-इस दिन को याद रखने की जरुरत appeared first on Live Cities.