‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो

लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई अब काव्य वार में बदल चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी कुमार बताया था. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी कविता के जरिए बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के नीतीश कुमार पर व्यंग्य वाले कविता का जवाब जेडीयू ने भी कविता से ही दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी लिखी एक कविता से जहां नीतीश कुमार का बचाव किया है, वहीं बीजेपी पर तंज भी किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज कुमार ने लिखा है कि रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं, षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं, जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं, CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं, सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं, न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं, आपदा में सबका मददगार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. 45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

See also  बुरी खबर! चंदू चाय वाले ने छोड़ दिया कपिल शर्मा शो

हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं
षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं
जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.
यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं

यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं,
CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं,
हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं
सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं
हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं
आपदा में सबका मददगार हूं,
हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कविता के माध्यम से महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज किया था. अरविंद कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया-बेबस और लाचार हूं. मैं ही सरकार हूं लेकिन नीतीश कुमार हूं. हत्यारे लुटेरे बलात्कारियों अपराधियों को दे रहा रोजगार हूं इसलिए कुर्सी कुमार हूं. यूपीए में रहूं या एनडीए में रहूं फिर भी मैं ही सरकार हूं इसलिए नीतीश कुमार हूं. हत्यारों घोटालेबाजों अपराधियों का मनोबल अब बढाता हूं. इसलिए अब मैं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहलाता हूं.

The post ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो appeared first on Live Cities.

See also  मीरागंज घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण

Leave a Comment