मनीष कुमार / कटिहार
कटिहार में एबीवीपी नेता सौरव यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि इस घटना से जुड़े अन्य की गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने जल्द किया हैं। बताते चलें 15 अक्टूबर को सारे शाम सहायक थाना क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर के पास एबीवीपी नेता को गोली मार दिया गया था
जिनका इलाज अब भी कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, सदर डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला प्रथम दृष्ट्या में आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है, पूरे मामले पर जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है
बताते चलें कि 15 अक्टूबर को देर शाम गोली चलने से सनसनी फैल गई थीं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में सहायक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।