5 दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का अधिकारियों द्वारा किया गया अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन

 

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी अनुमंडल मे आठ केन्द्रो पर चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या कार्यक्रम के तहत संचालित पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का जिला समन्वयक पूर्णिया उज्जवल सरकार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार ने अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन किया उज्जवल सरकार ने आदर्श मध्य विद्यालय कचहरी बलुआ एवं घोतन आदर्श मध्य विद्यालय बुढिया तथा प्रखंड संसाधन केन्द्र बनमनखी मे चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र का अनुश्रवण किया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने

उच्च विद्यालय खुट चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढाई पिपरा का अनुश्रवण कर शिक्षक प्रतिभागी को चहक मॉड्यूल गतिविधि आधारित शिक्षण प्रशिक्षण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए शिक्षक को प्रेरित व प्रोत्साहित किए। टीम के साथ जिला टेक्निकल टीम के श्याम सुंदर गुप्ता दीपनारायण गुप्ता शांति प्रभा हर्षवर्धन राय केन्द्र पर मेंटर के रूप मे नीतीश कुमार मिथिलेश कुमार मिलन चन्दन कुमार साह संतोष कुमार मनीषी मुन्ना नवीन कुमार ललन कुमार निराला पंकज कुमार 

प्रशिक्षक सोनम कुमारी कुन्दन दास नूतन कुमारी चन्दन साह सुष्मिता कुन्दन दास धीरज आलोक प्रतिभागी नवीन कुमार राकेश रौशन तरूण पासवान प्रदीप कुमार चन्दन कुमार मो शाकिब शकील लुकमान संत प्रसाद साह शिव कुमार यादव विषणुदेव भारती रामगोपाल पासवान गुड्डी कुमारी निर्जला कुमारी आदि  ने  चौथे दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *