अमौर। शम्भु कुमार राय
अमौर (पूर्णिया) जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र पांच सीआरसी मे प्रखंड के शिक्षकों का चहक कार्यक्रम के पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुद्धवार से शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के शिक्षकों को दो बैच मे प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है
इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चहक कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के प्रखंड संसाधन अमौर प्रशिक्षक मो.नसीब आलम अफसर ताज मेंटर सबीह सरवर नूरानी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौती बसहा प्रशिक्षक मो. राशिद अख्तर शाहनवाज आलम मेंटर कामेश्वर प्रसाद विश्वास,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलका प्रशिक्षक मो.मोसोविर इस्लाम साबिर कमलेश कुमार भारती मेंटर अर्चना कुमारी
उत्क्रमित उच्च विद्यालय मच्छट्टा प्रशिक्षक मो. शौकत आलम मो.एकलाख आलम मेंटर मो.सरफराज आलम,मध्य विद्यालय गरैया फकीरटोली प्रशिक्षक श्री मती प्रीति कुमारी श्री मती सोनी कुमारी मेंटर मनोज कुमार पाँच सीआरसी मे दो पालियों ट्रेनर और मेंटर की मौजूदगी में हुआ।