मुख्य पार्षद पद के लिये आंचल कुमारी, उप मुख्य पार्षद के लिये रंजू कुमारी तो पार्षद पद के लिये बार्ड- 4 से धर्मेन्द्र कुमार, 9 से करन राम व बार्ड- 7 से कृष्णा प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 90 लोगो ने एनआर कटवाया है। वही रहुई नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के लिए आंचल कुमारी ने नामांकन कराने के बाद अपने समर्थकों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए अपने पैतृक आवास तक गए।
इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संटू मुखिया ने कहा कि रहुई पंचायत को पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने मुखिया कार्यकाल के दौरान हमने जो अपने पंचायत में कार्य किया है उसी मुद्दे को लेकर हम नगर पंचायत के चुनाव में लेकर जाएंगे। आज नामांकन के दौरान हमारे अच्छे कार्य को देखते हुए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। संटू मुखिया ने कहा कि जिस तरह से हमें जनता का समर्थन मिल रहा है विरोधी खेमे का जमानत तक जब्त हो जाएगा। बस जनता को 20 अक्टूबर का इंतजार है।जनता से उन्होंने अनुरोध किया कि जिस तरह से मैंने आपकी 5 साल सेवा की है उस सेवा का फल मुझे जनता जरूर देगी।