52 लीटर शराब का बीडीओ की निगरानी में किया गया विनिष्टीकरण

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

रोशना ओपी थाना प्रागंण में बीडीओ कुमार सौरभ के नेतृत्व में दो कांडों में जब्त 52 लीटर 50 एमएल विदेशी शराब को गड्ढे खोदकर विनिष्टीकरण किया गया। वहीं रोशना ओपी प्रागंण में बीडीओ कुमार सौरभ के नेतृत्व में  उक्त आश्य की जानकारी देते हुए 

बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्गत आदेश के आलोक में शराब को विनिष्ट किया गया। शराब विनिष्टीकरण के दौरान  रोशना ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि शराब कारोबारी व शराबी को लेकर पुलिस शख्त है

शराब कारोबारी व शराबियों को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी शर्त पर शराब के धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment