डेस्क: त्योहारों का सीजन अब खत्म हो गया है। नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब देव दीपावली आने वाला है। तो इस शुभ अवसर पर यदि आपको सोना या फिर चांदी खरीदना है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देव दीपावली से पहले आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का अवसर है।
सभी जानते हैं की देव दीपावली के बाद शादी-ब्याह का भी सीजन शुरू हो जाएगा। तो यदि आपको सस्ते में सोना चांदी के गहने लेने हैं तो समय अच्छा है। वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5700 और चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता में खरीद सकते हैं।
सोना-चांदी का हाल
सोना-चांदी का हाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना(Gold) 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले, शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही चांदी सोमवार को चांदी (Silver Price) 69 रुपये सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 221 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
बीते दिन 24 कैरेट वाला सोना 22 सस्ता होकर 50480 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 50278 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 20 रुपया सस्ता होकर 46240 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 17 रुपया सस्ता होकर 37860 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 13 रुपये सस्ता होकर 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।