दीपावली के बाद और छठ पर्व से पहले अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी और एक अच्छी खबर है। छठ पर्व से पहले एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति 10 gm की दर और चांदी 221 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ती हुई। इस तरह शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 57419 रुपये प्रति किग्रा के सस्त पर बंद हुई। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर बंद हुआ।
जबकि पिछले कारोबारी गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50779 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी। जबकि चांदी (Silver Rate) 211 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 277 सस्ता होकर 50502 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 276 रुपया सस्ता होकर 50300 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 254 रुपया सस्ता होकर 46260 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 207 रुपया सस्ता होकर 37877 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 162 रुपये सस्ता होकर 29544 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ।