7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – 6197 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हुआ सस्ता..

डेस्क : इस त्योहार के सीजन में सोने चांदी की गहना खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। अक्सर देखा जाता है कि त्यौहार के अवसर पर लोग गहने खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में कीमत को लेकर मन में दुविधा रहती है। लेकिन अभी आपके लिए मौका अच्छा है। सोने चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

सोने चांदी की कीमत में लगातार हलचल मची हुई है। ऐसे में समय रहते गहना खरीद लेना आपके लिए सही रहेगा। वर्तमान में सोना 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55658 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है। इतना ही नहीं, सोना अब तक के उच्चतम स्तर से 6100 रुपये और चांदी 24300 रुपये सस्ता हो रहा है।

मालूम हो कि गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना प्रति दस ग्राम 24 रुपये सस्ता देखने को मिला और 49505 रूपये पर ठहर गया। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो 1134 रुपये महंगी होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 867 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर 54524 रुपये रहा।

जानिए ताजा भाव :

जानिए ताजा भाव : गुरुवार को 24 कैरेट सोना 498 रुपये 50003, 23 कैरेट सोना 496 रुपये और 49803 रुपये, 22 कैरेट सोना 456 रुपये बढ़कर 45803 रुपये, 18 कैरेट सोना 373 रुपये 37502 रुपये और 14 कैरेट सोना 373 रुपये महंगा हो गया। कैरेट सोना 292 रुपये महंगा हुआ और 29252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

See also  न्यूज नालंदा – कनाडा के सिम से चंडीगढ़ के व्यवसायी से ठगी, पहुंची टीम…

एक मिस्ड कॉल पर जाने कीमत :

एक मिस्ड कॉल पर जाने कीमत : सोने-चांदी की कीमत मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की ज्वैलरी का रिटेल रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए कुछ ही देर में रेट मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment