7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – 6200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हुआ सस्ता..

डेस्क : देश भर में त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को गोल्ड और चांदी की कीमत में कमी दर्ज गयी हैं। फिलहाल गोल्ड फिलहाल 49926 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56330 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6200 और चांदी 23600 रुपये जाकर सस्ता मिल रही है।

गुरुवार को गोल (Gold Price) 374 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 49926 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को गोल्ड (Gold Rate) 376 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50300 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था

वहीं चांदी (Silver Price) 20 रुपये सस्ता होकर 56330 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 920 रुपये सस्ता होकर 56350 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

See also  शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ जहानाबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 63 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment