बाराहाट/ऋषभ
बांका : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत बाराहाट प्रखंड में ब्लड सर्वे का काम सोमवार 7 नवंबर से शुरू हो रहा है इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा सारी तैयारी अच्छे से हो गई है इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार भी सहयोग करेंगे साथ ही इस काम में जीविका व अन्य संगठन भी साथ रहेंगे नाइट ब्लड सर्वे को लेकर बाराहाट प्रखंड में दो 2 साइट बनाए गए हैं जिसमें चिहार, गांव में सेंटिनल साइट तो केनुआटिकर, मे, रैंडम साइट बनाया गया है नाइट ब्लड सर्वे के तहत 300 लोगों की जांच की जाएगी इस दौरान 20 साल से अधिक उम्र के लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी इस काम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे फाइलेरिया के परजीवी रात में ही होते हैं
सक्रिय नाइट ब्लड सर्वे के तहत फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिए जाते हैं इसे प्रयोगशाला भेजा जाता है और रक्त में फाइलेरिया के परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है फाइलेरिया के परजीवी नहीं सक्रिय होते हैं इससे फाइलेरिया के संभावित गणित का समुचित इलाज किया जाता है इसमें नियमित और उचित देखभाल जरूरी होती है यह एक गंभीर बीमारी है नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज की श्रेणी में आता है फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है इस बीमारी में उचित देखभाल से जटिलताओं से बचा जा सकता है
खगड़िया से बचाव के लिए समय-समय पर सरकार की ओर से सर्वजन दवा कार्यक्रम चलाया जाता है इसमें आशा घर-घर जाकर फाइलेरिया के बारे में बताती है और दवा भी खिलाती है मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार थाना प्रभारी सतीश कुमार अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर श्यामलाल मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी बीसीएम सोनम भारती डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नवीन सिंह पर मौजूद थे