7 परिवारों के करीब एक दर्जन घर जलकर राख लाखों की क्षति

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया:डगरुआ थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत के जाबर वार्ड 13 में बीती रात अचानक आग लगने से सात 7 परिवारों के 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए जिससे लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम ने अंचलाधिकारी को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ने दमकल कर्मी को अग्नि स्थल पर भेजा

ग्रामीण एवं दमकल कर्मी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए जबकि आग पर काबू पाने के लिए कई घर को तोड़कर गिरा दिया गया।अग्नि पीड़ित दिनेश यादव,  बिनोद यादव, शिव लाल यादव, पंकज यादव, उपेन्द्र यादव, नगीना यादव कुल सात परिवार के एक दर्जन घर जल गया। पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है

लेकिन घर में रखा सारा सामान बर्तन, अनाज, चौकी, विस्तर कपड़ा कागजात एवं नगद जलकर राख हो गए पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी के द्वारा अगलगी की जांच कर ली गई है । पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि एवं सामग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *