डेस्क : जहां एक और बढ़ती मंहगाई के बीच पेट्रोल डीजल की कीमत में भी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद इन दिनों लोगों का रुख इलेक्ट्रिक वाहन यानी EV के तरफ मुड़ रहा है। तो यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है।
इस रिपोर्ट में आपके एक ऐसी EV की जानकारी हम देने वाले हैं जिसका रेंज सुन कर आप झूम उठेंगे। असल में, मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई कार EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। यह गाड़ी फुल चार्ज होकर 700 किमी. से ज्यादा की रेंज देगी। खास बात ये की इस इलेक्ट्रिक SUV का लुक बेहद ही शानदार है।
कंपनी द्वारा Mercedes-Benz EQE SUV में 90.6 किलोवाट-घंटे की बैटरी दी गई है। जोकि 550KM की WLTP रेंज देने में सक्षम है। खास तौर पर यदि भारत की बात करें तो यह रेंज 700 KM (ARAI सर्टिफाइड) से ज्यादा की भी हो सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में 170kW डीसी फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी भी है। जिससे गाड़ी 32 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है।
बेहद क्लासी है इंटीरियर : यदि इसके इंटीरियर की बात करें तो Mercedes-Benz EQE SUV में शानदार हाइपर स्क्रीन भी मिलेगा। मालूम हो स्क्रीन का साइज किसी टीवी जितना है। मर्सिडीज की यह कार लगभग 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी दिया गया है, जिसके चलते आप एक पैडल से ड्राइव कर पाएंगे।
इसके फीचर्स : इस मॉडल में नाप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील, डायनामिक सिलेक्ट मोड के साथ साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस भी आपको मिलेगा। कंपनी की धांसू कार में एएमजी-अनुकूलित एयर सस्पेंशन, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड के लिए कम राइड हाइट सेटिंग और रियर-एक्सल स्टीयरिंग मिलता है। इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,863mm, चौड़ाई 1940mm और ऊंचाई 1,686mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 3,030mm का है।