न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेयर पद के लिए चार तो उपमेयर के लिए दो। जबकि, वार्ड पार्षद के लिए 72 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

दयानंद प्रसाद, संतोष कुमार भारती, अनिता देवी व परमेश्वर महतो।
उप मेयर पद के प्रत्याशी
आईशा शाहीन, निधी सिंह।

वार्ड पार्षद के प्रत्याशी

वार्ड नंबर 1 से वीणा कुमारी, सुहाग देवी, 4 से वंदना गुप्ता, आरती देवी, 5 से दिनेश पासवान, विनोद रविदास, 7 से रंजीत कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, 8 से रवींद्र कुमार, 9 से सोनु कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ याकु आलम, मोहम्मद बेताब अली, 10 से पूनम कुमारी, मुन्ना यादव, कृष्णा गोप, 11 से तबस्सुम आरा, 12 से निखत अख्तर, 14 से शबनम आरा, 15 से शिल्पी कुमारी, 17 से आफरीन मोजफार, 20 से नेहा शर्मा, अनिता देवी, 21 से शोभा देवी, 22 से सच्चिदानंद प्रसाद, 23 से सुनिता देवी, पुष्पांजलि कुमारी, 24 से रमेश कुमार, 25 से आकांक्षा मेहता व नूतन सविता ने नामांकन भरा है।
इसी तरह 26 से रीना महतो, 27 से श्रुति कुमारी, हेमंती देवी, 28 से संजय कुमार, 29 से सुषमा राज, 31 मोहम्मद गौहर अंजुम, 32 से अजीजा खातून, सुनिता देवी, 33 से मुकेश चौधरी, 34 से आरती कुमारी, 35 से धनंजय कुमार, विनय कुमार यादव, 36 से कपिलदेव प्रसाद, 37 से संजय कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, 38 से सरिता कुमारी, उषा देवी, 39 से नुजहत परवीण, वसीमा खातून, अरमान खातून, 40 से साजदा खातून, मोहम्मद सरफराज अहमद, 41 से शमीम, 43 से जहांगीर आलम, मुजाहित, 44 से रंजय कुमार वर्मा, तनुजा देवी, रणवीर कुमार सिन्हा, 46 से चिंटु कुमारी, संजीत पासवान, 48 से बंटी कुमारी, 49 से प्रतिमा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, बेबी सिन्हा, सुमन कुशवाहा, 50 से गुड़िया कुमारी, माखो देवी, धर्मी कुमारी व 51 से अफसाना परवीण ने अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *