8 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे कृषि समन्वयक

IMG 20220806 WA0129 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

बिहार कृषि समन्वयक कार्यसमिति पटना के आव्हान पर शनिवार को पूर्णिया जिले के सभी कृषि समन्वयक प्रमंडलीय कृषि कार्यालय पूर्णिया पहुंच कर जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया के समक्ष अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी 5 सूत्री मांग को पूर्ण कराने हेतु 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही। इस संबंध में कृषि समन्वयक संघ के जिला अध्यक्ष समरदीप कुमार ने कहा कि बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति, पटना की अध्यक्षता में हम जिले के सभी कृषि समन्वयक अपने पाँच सुत्री माँग को पूर्ण कराने हेतु 8 अगस्त से माँग पूर्ण होने तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। क्योंकि अनेको बार आश्वासन एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी हमारी माँग पुर्ण नहीं किया गया है। जब कि विभाग एवं सरकार तक को पता है कि कृषि विभाग के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि समन्वयकों द्वारा ही किया जाता है। फिर भी हमें ही उपेक्षित रखा गया है

IMG 20220721 WA0000 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

हमारी पाँच मुख्य माँग में कृषि समन्वयकों का ग्रेड पे 2800 / से उत्क्रमित करते हुए तकनीकी एवं प्रोफेशनल योग्यतानुरूप पे ग्रेड 4500 / करने।  कृषि समन्वयक पदनाम को परिवर्तित करते हुए कृषि विकास पदाधिकारी (एडीओ) तकनीकी प्रसार पदाधिकारी, या कृषि प्रसार पदाधिकारी करने की कृपा की जाए। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति का कोटा कृषि समन्वयकों के लिए 33 प्रतिशत करने तथा सीधी नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट एवं अनुभव अंक की अधिमानता का प्रावधान नियमावली में करने। कार्य की प्रकृति एवं दायित्व के अनुसार कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए संशाधन के रूप में लैपटॉप, मोटर साइकिल एवं आपरेशनल व्यय (4000 / प्रतिमाह ) देने। तथा कृषि समन्वयक पद को उर्वरक निरीक्षक घोषित करने की मांग की गई है। जिससे उर्वरक वितरण में जमीनी स्तर पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का शतप्रतिशत अनुपालन हो सके

IMG 20220716 WA0108 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

वहीं उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया ने भी हम सभी को आश्वासन दिया है कि आपके इस ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाएंगे तथा हम लोगों का भी प्रयास रहेगा कि आप सुबह की सभी मांगों को जल्द ही उच्च पदाधिकारियों के द्वारा समाधान किया जाए ताकि कृषि कार्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बाधा उत्पन्न ना हो।इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष समरदीप कुमार, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष फिरोज, मिडिया प्रभारी गंगेश कुमार मिश्रा, संयोजक प्रवीण कुमार, नवीन कुमार सहित दर्जनों कृषि समन्वयक उपस्थित थे।

See also  स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

Leave a Comment