बिहार से दिल्ली जा रही बस की टक्कर 8 की मौत 17 घायल

 

पटना/सिटीहलचल न्यूज़

यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के 8 लोगो की मौत हो गई, वहीं करीब 17 लोग घायल है। घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास हुई, जहाँ पहले से खड़ी बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस ने टक्कर मार दी।बताया जाता है कि बस बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास बस लाइन होटल में रुकी थी और ड्राइवर ने बस को पार्क न कर सड़क किनारे ही खड़ी कर दी थी। जिसके बाद पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। मरने वाले सभी पीछे के बस के ही यात्री थे। आगे खड़ी बस से सभी उतरकर कर खाना खाने चले गए थे

घटना के बाद दोनो बस के चालक फरार हो गए।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों को बसों से बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी हैदरगढ पहुंचाया गया, वही गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जिला ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वही मृतकों की पहचान शिवधारी सहाय पुत्र मदन सहाय, उम्र 42 वर्ष, राम ढोलक, सिद्ध नारायण झा पुत्र राधाकांत झा, उम्र 75 वर्ष, ग्राम कालापट्टी, दोनो जिला मधुबनी, ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिंदर राय, उम्र 33 वर्ष, ग्राम व पोस्ट लदोरा, कल्यानपुर, समस्तीपुर, कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, उम्र 23 वर्ष, ग्राम भीमा मकलेश्वर, वार्ड-18,सपना पति श्यामदास उम्र 32 वर्ष,आदित्य पुत्र श्यामदास, उम्र12 वर्ष, रामदीन पुत्र विंधेश्वर, उम्र 17 सभी थाना- पुपरी, जिला- मधुबनी के रूप में हुई है

वही सभी घायल मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रहने वाले है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क दुर्घटना में बिहार के 8 लोगों की हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष ने 2-2 लाख अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थानिक आयुक्त को इस घटना में घायल लोगों के इलाज की और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *