80 दिन तक चलेंगे ये प्लान – फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2GB तक डेटा, कीमत भी कम..

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है। कंपनी के प्लान में आपको बेस्ट डेली डेटा बेनिफिट के साथ फ्री कॉलिंग के साथ कई प्लान मिलेंगे। वहीं, अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है तो भी बीएसएनएल के पास आपके लिए कुछ बेहतरीन प्लान हैं। 184 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन प्लान्स में आपको रोजाना 2 जीबी तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इनमें से कुछ प्लान्स में कंपनी Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इन प्लान्स की वैलिडिटी 80 दिनों तक की है

बीएसएनएल का एसटीवी_184

बीएसएनएल का एसटीवी_184 : कंपनी के इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है।

बीएसएनएल का एसटीवी_399

बीएसएनएल का एसटीवी_399 : बीएसएनएल का यह प्लान 70 दिनों तक चलता है। इसमें आपको इंटरनेट चलाने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है। प्लान में आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स और लोकधुन का फ्री एक्सेस भी दे रही है।

बीएसएनएल का एसटीवी_499

बीएसएनएल का एसटीवी_499 : कंपनी इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। इस प्लान में आपको Jing के साथ Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। यह प्लान 80 दिनों तक चलता है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के इन सभी प्लान्स में आपको 3जी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी अगले साल से अपनी 4जी सेवाएं शुरू कर देगी।

See also  धड़ल्ले से खरीद रहे यही लोग इस सोलर पावर्ड ऑटोमैटिक LED को – कीमत बहुत कम

Leave a Comment