रूपौली ।विकास कुमार झा
पिछले 9 साल से अपना नाम पता और ठिकाना बदल कर रहे छिनतई ,लूट का पेशेवर अपराधी रमचेलवा को रूपौली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कटिहार से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हांसिल की ।बताते चले कि
6 अक्टूबर 2014 को छिनतई और लूट कांड का पेशेवर अपराधी रमचेलवा 9 साल बाद कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के धजा घाट गांव से रूपौली पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हांसिल किया है ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि पेशेवर अपराधी भवानीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के रमचेलवा 5 अक्टूबर 2014 को रूपौली थाना क्षेत्र के गद्दी घाट में बसंतपुर गांव के निर्मल झा से हथियार के बल पर छिनतई किया था ।
छिनतई के बाद पीड़ित निर्मल झा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच खदेड़ कर रमचेलवा को दबोच लिया ।हालांकि तीन अपराधी ग्रामीणों को चकमा द3कर फरार हो गया था ।ग्रामीणों की मदद से पीड़ित निर्मल झा ने रमचेलवा को पुलिस के हवाले किया था ।रमचेलवा को न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस लेकर जारही थी ।लेकिन रास्ते मे ही रमचेलवा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
उसके बाद से ही रमचेलवा कटिहार जिले के धजा घाट में अपना आधार कार्ड और पहचान पत्र में नाम बदल कर दूसरी शादी रचा कर पुलिस की नजरों से बच कर रह रहा था ।एस पी पूर्णिया आमिर जावेद के निर्देश पर तकनीकी टीम की मदद से रमचेलवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।