डेस्क : देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। यह महंगाई लोगों का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। महंगाई इतनी है कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाला हाल है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। खाने-पीने वाले सामान की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल रसोई में उपयोग होने वाले कई मुख्य सामान आटा, गेहूं, चावल और चीनी वगैरह सस्ता हुआ है। दरअसल इन सामानों का रेट सरकार की ओर से तय की गई है।
सस्ता हुआ खाने की सामान :
सस्ता हुआ खाने की सामान : बता दें कि सरकार की ओर से रेट्स की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। कंजूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर आपको खाने के सामान की डेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी। देश में रह रहे हर व्यक्ति का अधिकार है कि सरकार के द्वारा तय किए गए मूल्य पर सामान खरीदें। वेबसाइट के मुताबिक चावल 37.6 एक रुपए प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ है। वही गेहूं, चीनी और सरसों तेल की रेट की बात करें तो कर्मशः 30.86 रूपये, 42.65 रुपये और 171.67 रूपये मिल रहा है। वहीं दाल की बात करें तो चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल और मूंग दाल क्रमशः 72.99 रुपये, 110.68 रुपये,107.63 रुपये और 101.86 रुपये प्रति किलो है, जो कि पिछले हफ्ते रेट्स इससे हाई दर्ज की गई थी।
महंगाई ने ली सांस :
महंगाई ने ली सांस : पिछले दिनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई पर राहत की शुरुआत हो गई है। धीरे-धीरे महंगाई की दर पहले की तुलना में कम होती दिख रही है। महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि महंगाई किफायती स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश की आर्थिक वृद्धि प्राथमिकता बनी हुई है। दिल्ली में ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और धन का समान वितरण ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान है। अब महंगाई ने खाने पीने के सामान पर थोड़ी बहुत राहत तो दी है। लेकिन अब देखना यह होगा कि राहत भरी सांस लोग कितने दिनों तक नहीं पाते हैं।