राशनकार्ड में सुधार को लेकर आर टी पी एस काउंटर पर उमड़ी भीड़

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर टी पी एस काउंटर पर राशन कार्ड में सुधार को लेकर शनिवार को आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के अनुपस्थिति में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार के द्वारा उक्त आवेदन का सत्यापन किया जाना था,तत्पश्चात उक्त आवेदन को काउंटर पर जमा करना है।

आवेदन अवलोकन के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार के कार्यालय के बाद आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।आर टी पी एस काउंटर पर जमा करने के दौरान भीषण गर्मी में भी महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चे को गोद से चिपकाये कतार बद थी तथा अपनी वारी की प्रतीक्षा कर रही थी। पंक्ति में खड़ी एक आवेदिका ने बताया कि राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा नाम हटवाने का कार्य एक ही दिन होने से काफी भीड़ होती है, जिससे लोगों को बहुत परेशान उठानी पड़ती है, इसके लिए घंटों पंक्ति में खड़ा रहना पड़ता है।

See also  Lumpy : लम्पी संक्रमित गायींचे दूध मानवांसाठी धोकादायक आहे का ? दुधातील विषाणू कसे नष्ट करायचे ?

Leave a Comment