डेस्क : बॉलीवुड में चल रहे बायकाट को लेकर एक्टर्स काफी ज्यादा परेशान है और उस पर खूब बयानबाजी भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आता इन बाय कोर्ट करने वाले लोगों को पैसा लेकर के धंधा चलाने वाला भी बता रहे हैं लेकिन बॉलीवुड एक्टर्स की यही बयानबाजी उनकी फिल्मों के बायकाट होने का कारण बन रही है जिससे कि उनकी हर एक पिक्चर सिनेमाघरों में फ्लॉप होती जा रही है।
अभी तक लगभग सारे ही कलाकार और एक्टर्स इस बार पर ट्रेंड पर अपने नजर यह बयां कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी अभी तक एक भी ढंग का मुद्दा नहीं छेड़ा है इसी बीच बाइक और ट्रेंड पर अपनी सोच साझा करने वाले पंकज त्रिपाठी जी का हाल ही में बयान सामने आया है। उन्होंने बाइक को ट्रेंड पर हाल ही में जो बयान दिया है वह बॉलीवुड के शहजादे और शहर साथियों को कान खोल कर सुन लेना चाहिए और उससे सीख लेनी चाहिए पंकज त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा हम क्या बना रहे हैं और हम इसे कैसे बना रहे हैं इसके बारे में आत्म मूल्यांकन की जरूरत है यह जरूरत है और यह जरूरी भी है साथ में यही कमी भी है।
अगर कोई फिल्म बेकार होती है तो वह वैसे ही बायकॉट हो जाती है उसके लिए कुछ ट्रेंड नहीं होता है कोई हेयर स्टाइल नहीं चलता लोग बस उसे देखने सिनेमा हॉल नहीं जाते हैं वह भी तो बायकॉट ही हुआ ना बस फिल्म खराब थी लोगों ने इसलिए नहीं देखी। फिल्म बनाने के साथ-साथ अब यह मायने लगता है कि पर्सनल लाइफ में हमारा आचरण कैसा है हम उस देश के अभिनेता है जिस देश में लोगों का एक बड़ा हिस्सा बेसिक चीजों के लिए रोज लड़ता है एक्टर यह बातें पता होनी चाहिए और उन में कम से कम संवेदना तो होनी ही चाहिए।
पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि आजकल जो ज्यादातर बहस से चल रही है उनमें से सबसे बड़ी बात यह भी है कि हमारे ज्यादातर एक्टर्स को देख करके यह लगता है कि वह उस समाज से आते ही नहीं जिस समाज के लोग उनकी पिक्चरें देखने जाते हैं और यही कारण है कि लोग उन से कनेक्ट नहीं कर पाते जिस वजह से फिल्में नहीं चलती उनका मानना है कि फिल्म ना चलने का यही एक कारण है कि लोग उससे जुड़ नहीं पाते हैं। उन्होंने सुपरस्टार वह सभी एक्टर्स को इन सब बातों से ऊपर उठकर आने को कहा है पंकज त्रिपाठी की यह बात भले ही एक्टर्स को पसंद आई हो लेकिन जनता उनसे सहमत जरूर रहेगी नहीं तो बाकी सुपरस्टार इस बाइक और ट्रेंड को ले करके जनता को सबक सिखाने तक की बात कह चुके थे।