LNMU में अब परीक्षा देंगे PM नरेंद्र मोदी? जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें – पूरा मामला..

डेस्क : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का फोटो लगा एडमिट कार्ड जारी किया है। एडमिट कार्ड एस एम जे कॉलेज मधुबनी की छात्रा गुड़िया कुमारी के नाम पर जारी किया गया है। परीक्षा केंद्र वी एस जे कॉलेज मधुबनी बनाया गया है।

ज्योग्राफी से ऑनर्स कर रहे गुड़िया कुमारी की अंतिम वर्ष की परीक्षा 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होगी। तथा रोल नंबर 203191094745 है। अपने कारनामों के लिए चर्चित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) से जारी यह एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है। छात्रों का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री के फोटो के साथ ऐसा हो रहा है, तो आखिर छात्र कहां जाएं।

वही, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेघड़ा नगर इकाई अध्यक्ष अंकेश कश्यप एवम नगर मंत्री गोविंद कुमार ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कमीशन के चक्कर में अनुभवहीन नया एजेंसी को काम दिये जाने से छात्रों के भविष्य के साथ मजाक किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि यह कोई नयी बात नहीं है, एजेंसी बदले जाने के बाद छात्रों के साथ लगातार ऐसी हरकत हो रही है, जिससे परेशान छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं।

वही, विद्यार्थी परिषद् के जिला एसएफएस संयोजक रोहित राज एवम आरबीएस कॉलेज तेयाई अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि बिहार का गौरव रहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अब अपने कुव्यवस्था को लेकर चर्चा में है। बिहार के राज्यपाल का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ी है, आरसीएस कॉलेज मंझौल के चंदन कुमार के एक विषय की परीक्षा तिथि 16 सितंबर 2024 दी गयी है, तो एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के छात्र प्रिंस कुमार के एक विषय की परीक्षा की तिथि 24 सितंबर 2026 दी गयी है. आरबीएस कॉलेज, तेयाई के छात्र सत्यम कुमार के तीन विषय की परीक्षा इसी सितंबर माह में देगी, लेकिन एक विषय की परीक्षा एक अक्तूबर 2023 को होगा

See also  CM Nitish की कड़ी प्रतिज्ञा- ‘अब जीवन भर BJP के साथ नहीं जाएंगे…

Leave a Comment