अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नगर इकाई एवं पुर्णिया पूर्व प्रखंड का संयुक्त एक दिवसीय धरना कार्यक्रम नगर अध्यक्ष अभिषेक पंकज एवं पुर्णिया पूर्व अध्यक्ष गुरुगोविंद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे  महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष अरविंद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के सचिव राजकिशोर यादव,कोषाध्यक्ष विभूति जायसवाल , बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया,सदर अनुमंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल मौजूद रहे। यह धरना कार्यक्रम शिक्षको की समस्याओं के निदान हेतु रखा गया था

शिक्षक की मांग ससमय वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन,राज्य कर्मी का दर्जा,बांकी बचे प्रखंडो के नवप्रशिक्षित शिक्षको का बकाया भुगतान,नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण अविलम्ब करने,स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर उन्नयन का लाभ,प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति,

2013-15बी का वेतन विसंगति का समाधान, बीएलओ कार्य से मुक्ति

,मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि भुगतान एवं अनुकंपा का लाभ,सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने,सभी प्रकार के अंतर बकाया वेतन एवं एरियर का भुगतान आदि अन्य मांगो को लेकर रखा गया

अगर जल्द हमारी मांगो को पूरी नहीं किया जाता है तो हमसब चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। धरना में मुख्य रूप से पुर्णिया पूर्व सचिव हरिशंकर दास,नगर सचिव कुमार,उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल,अरुणाभ मिश्रा,कौशल कुमार,रोशन कुमार,अवधेश कुमार,उत्तम कुमार,संजीब वर्मा,जयप्रकाश कुमार,विमल कुमार,संतोष झा,कमल कुमार,मनोरंजन कुमार,चंदा कुमारी,नीतू कुमारी,विवेक कुमार,सचिन कुमार,दीदार आलम,संतदेव कुमार देव,रामभजन कुमार आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *