बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन पटना के द्वारा 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बिहार एक्सो यानी फोटो मेला का आयोजन

बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन पटना के द्वारा 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बिहार एक्सो यानी फोटो मेला का आयोजन किया गया है ज्यादा से ज्यादा फोटोग्राफर इस फोटो मेला में आए इसके लिए पटना से ओम प्रकाश जी बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सचिन गणेश जी बिहार शरीफ में आए उन्होंने बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के पदाधिकारियों एवं एक्सक्यूटिव मेंबर से बातचीत की और नालंदा से ज्यादा से ज्यादा फोटोग्राफरों को एक्सपोर्ट तक पहुंचाने का सुझाव दिया

अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ने बताया कि इस फोटो मेला में भारत के फोटोग्राफी से संबंधित इक्विपमेंट्स बेचने वाले नामी गामी कंपनी आ रहे हैं जो अपने इक्विपमेंट्स का डोमेन स्टेशन करेंगे इस फोटो मेला फोटोग्राफर को इस क्षेत्र में नए-नए तकनीकी जानकारी दी जाएगी फोटोग्राफर अगर अपने आप को अपडेट रखना चाहते हैं तो इस मेले में जरूर से जरूर आएं और विभिन्न कंपनियों के डिमॉन्सट्रेशन को देखें और इसका लाभ उठाएं यह फोटोग्राफरों के लिए बड़ा ही सुनहरा अवसर है हम लोग इसी क्रम में अब तक 25 जिले मैं जा जाकर जानकारी दे रहे हैं इसी क्रम में मैं बिहारशरीफ भी आया हूं बिहार शरीफ के फोटोग्राफ से अपील करता हूं कि इस मेले को सफल बनाने के लिए तीनों दिन यानी 14 15 16 अक्टूबर 2022 को आकर नए नए तकनीकी की जानकारी खोलें जाते-जाते उन्होंने गूगल के द्वारा सदस्यता बनने की विधि को भी बताएं

See also  Tomato Market Price In Maharashtra Today

Leave a Comment