औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 29706 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना..

डेस्क : त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दुर्गापूजा और दिवाली जैसे त्योहार आने ही वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ता सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक बढ़ियां मौका भी है। सोने की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों से ये गिरावट की स्थिति बनी हुई है। सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 54700 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25200 रुपये तक सस्ता मिल रही है

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को दाम जारी नहीं किये जाते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Rate) 349 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50902 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 25 महंगा सस्ता होकर 50877 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 26 रुपया सस्ता होकर 50673 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 23 रुपया सस्ता होकर 46603 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 22 रुपया सस्ता होकर 38158 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 71 रुपये सस्ता होकर 29706 रुपये प्रति 10 gmके स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

See also  न्यूज नालंदा – मोबाइल नंबर नहीं देने पर स्कूली छात्रा के साथ किया …

Leave a Comment