किसी भी परिस्थिति में कार्डधारक को राशन में परेशानी न हो: मो सनव्वर आलम

IMG 20220912 WA0000 शाह अनवर/पूर्णिया

शाह अनवर/पूर्णिया

अमौर प्रखंड के आमगाछी पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया मो सनव्वर आलम ने पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में मुखिया मो सनव्वर आलम ने सभी डीलरों से रूबरू हुए। इसके बाद सभी जनवितरण के दुकानदारो से राशन वितरण से संबंधित जानकारी ली व साथ ही सभी राशन दुकानदारो को सख्त निर्देश दी की किसी भी परिस्थिति में कार्डधारक को राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।सभी राशन दुकानदार समय राशन उठाव व वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही वितरण की सूचना मुझे भी देंगे। उन्होंने कहा की गरीबो का हक उन्हें मिलनी चाहिए

IMG 20220912 WA0001 शाह अनवर/पूर्णिया

उन्होंने कहा की प्रत्येक लाभों को सरकारी मापदंड के अनुसार वितरण करने की बात कही तथा सरकारी दर पर ही राशि लेने की निर्देश दिया। लाभुक के साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार ना किया जाए और गलत खदान का आपूर्ति ना करें। वही मुखिया मो सनव्वर आलम ने कहा कि पंचायत के अंदर किसी भी विभाग के कर्मी को विभागीय परेशानी हो तो मुझे इसकी सूचना बेहिचक दें ताकि ससमय उसे दूर किया जा सके। वही कहा की पंचायत में कार्यरत कर्मी सभी से तालमेल बनाकर काम करें ताकि पब्लिक को सुविधा मिलने में कठिनाई न हो

IMG 20220827 WA0117 शाह अनवर/पूर्णिया

उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य है पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त करना।मौके पर पंचायत के उपमुखिया अकबर, वार्ड सदस्य मो इम्तियाज अहमद, मोईनुद्दीन, अरुण विश्वास, निरोज़ आलम, शाहबाज़ आलम, रेहान आलम, मंसूर आलम सहित अभी वार्ड सदस्य एवं सभी जनवितरण प्रणाली के संचालक अब्दुल रकीब,जुबेर आलम, नाथू विश्वास, सुषमा देवी आदि अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

See also  Land Measurement : शेतकरी बांधवांसाठी खुशखबर! आता ऑनलाईन पद्धतीने होणार जमीनीची मोजणी, फक्त ‘हे’ अँप करा डाऊनलोड

Leave a Comment