आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 72 पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेटनश से बचाव के लिए किया गया टीकाकरण

सुधांशु शेखर/सिटी हलचल न्यूज।

फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह फलका मुसहरी गांव में टेटनश से बचाव के लिए शिविर आयोजित कर महिला एवं बच्चों को विशेष टीकाकरण करते हुए एएनएम रीता कुमारी के द्वारा बताया जाता है कि फलका प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के आदेश अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 72 पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है।

जिसमें सूचना प्राप्त के अनुसार 6 बच्चे एवं तीन महिला को टीकाकरण किया गया है। मौके पर सेविका सारिका देवी सहायिका  चंदन देवी आशा कार्यकर्ता नूतन देवी के साथ दर्जनों महिला एवं बच्चे मौजूद थे।

Leave a Comment