बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट

लाइव सिटीज़ , बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक साइको किलर  ने दहशत फैला रखा है. साइको किलर ने 9 लोगों को गोली मारी है. घटना तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वहीं पुलिस ने बताया कि 9 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंदन नामक युवक के रूप में हुई है. एक घायल भरत यादव को पटना रेफर किया गया है. बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना पहुंचे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर आधा दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बेगूसराय जिले में ही ये दोनों नेशनल हाइवे मिलते हैं, वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाश आधुनिक हथियार से लैस थे. वे नेशनल हाइवे पर निकले और अपने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे.

अपराधियों ने सबसे एन एच 28 पर तेघरा अनुमंडल क्षेत्र में जमकर फायरिंग की. बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक जगहों पर गोलियां चलायीं. वहीं, एन एच 31 पर भी कई जगहों पर फायरिंग की गयी. एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा बगराहा डीह में चलायी गयी गोलियों के शिकार बने चंदन कुमार नामक युवक की मौत होने की खबर है. वहीं, बाढ़ के रहने वाले टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है. विशाल का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

See also  क्‍या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्‍कीम? देखें क्या है फायदे, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन –

सभी घायलों और मृतक की पहचान कर ली गयी है। घायलों में 1. विशाल सोलंकी, 2. रंजीत कुमार, 3. प्रशांत कुमार रजक, 4.नीतीश कुमार, 5.अमरजीत कुमार, 6. गौतम कुमार, 7. भरत यादव, 8. नीतीश कुमार, 9. जीतू पासवान शामिल है। जबकि मृतक की पहचान  गोपाल सिंह के 30 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है जो सोकहरा का रहने वाला था. बेगूसराय एसपी ने 10 लोगों को गोली लगने और एक की मौत की पुष्टि की है

The post बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट appeared first on Live Cities.

Leave a Comment