किशनगंज एसबीआई कैश वैन से 2 करोड़ तीन लाख की लूट

 

IMG 20220913 WA0110  

किशनगंज/सिटीहलचल  न्यूज़

किशनगंज से सटे बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में कथित रूप से एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख की लूट की घटना को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि कैश वैन डीजल भराने के लिए बंगाल स्थित पैट्रोल पंप पहुंची थी उसी दौरान अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।लूट की घटना के बाद कैश वैन चालक और गन मैन किशनगंज टाउन थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। दरअसल एसबीआई के कैश वैन को शहर के अलग अलग एटीएम में राशि भरना था

IMG 20220903 WA0075  

लेकिन दो एटीएम मशीन में रुपया डालने के बाद ड्राइवर और गनमैन दो अन्य कर्मियो को छोड़ कर डीजल भराने बंगाल चले गए।ड्राइवर ने बताया की बंगाल में डीजल की कीमत चार रूपया कम है इसलिए रूपया बचाने के लिए डीजल भराने के लिए बंगाल चले गए और इसी दौरान यह घटना घटी। ड्राइवर और गनमैन ने बताया की वरीय अधिकारी के आदेश से वो लोग डीजल भराने बंगाल गए थे। वही घटना के बाद बंगाल पुलिस भी सदर थाना पहुंची लेकिन पुलिस पदाधिकारी बिहार पुलिस के साथ घटना स्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंचे और बीच से ही नौ दो ग्यारह हो गए

IMG 20220812 WA0127  

बता दे की घटना स्थल बंगाल में पड़ता है। एडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा की कही न कही इसमें ड्राइवर और गनमैन की संलिप्तता नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।जांच के बाद ही इस बड़े लूट कांड का खुलासा हो सकेगा ।

See also  स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है

Leave a Comment