डैफोडिल पब्लिक स्कूल में१४ सितंबर को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया।

स्थानीय मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में१४ सितंबर को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ ए. के. सिंह चौहान, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह,सचिव डॉ रवि चंद कुमार, रश्मी रानी, परियोजना प्रबंधक रौशन कुमार व नीतू कुमारी , से.राकेश राज के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अतिथिवृंद ने अपनी भूमिका अदा की। डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर चर्चा की गई साथ ही हिंदी से संबंधित ऐसे कई वक्तव्य प्रस्तुत किए गए

जो इस भाषा को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका अदा करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा काव्य-पाठ, भाषण, शायरी ,संगीत तथा नृत्य की प्रस्तुति इस अवसर की शोभा को बढ़ा रहे थे । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यह संदेश दिया कि हम सभी हिंदी को अपनाएंगे तथा यह संकल्प लिया कि अपनी मातृभाषा को दिन-ब-दिन सशक्त बनाते रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया । अतिथि डॉ सुधीर रंजन, सत्येंद्र प्रसाद सिंहा व डॉ ए के सिंह चौहान के द्वारा काव्य, भाषण प्रतियोगिता कार्यकर्म में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह बढ़ाया गया।

मासूम प्रभाकर, समृद्धि, आरती, वैभव आनंद, मंत्षा खान, अनुराग, सेजल प्रकाश मेहता, प्रियदर्शनी मेहता, अनीश, गुड्डू गुप्ता, जाहन्वी, किरण कुमारी, कुमार सौरव व अनुष्का कुमारी पुरस्कार पाने वाले छात्र रहे। सभी शिक्षक छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम सब इसी प्रकार हिंदी का उत्तरोत्तर विकास करते रहेंगे। मंच संचालन रौशन कुमार व छात्र अभय शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन चंद्र भूषण शर्मा के द्वारा किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य निरंजन कुमार, नृत्य शिक्षिका वंदना कुमारी संगीत शिक्षक सुब्रतो सिंह, सूबे लाल, अतुल अभिलाष,सोनी कुमारी, शशिभूषण, मरियम परविन, रीना कुमारी, चंद्रभूषण शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा, अजीत कुमार, अन्नू भारती , शबाना परवीन अल्तमस खान व छात्र छात्राओं की अहम भूमिका रही।

See also  लातूरसह राज्यातल्या अनेक भागात मुसळधार पाऊस; शेताला तळ्याचे स्वरूप

Leave a Comment