नामांकन के चौथे दिन 6 प्रत्याशियों ने कराया अपना अपना पर्चा दाखिल।

हरनौत – नवगठित हरनौत नगर पंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया के तहत नामांकन के चौथे दिन नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें मुख्य पार्षद के लिये एक, उप मुख्य पार्षद के लिये एक एवं पार्षद पद के लिये चार लोग नामांकन कराये. लोगों की माने तो 16 सितंबर को सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल की जाएगी. वुधवार को प्रखण्ड परिसर में काफी भीड़ देखी गई. जिसे लेकर एडीएम आतूतोष कुमार चल रहे निर्वाचन प्रक्रिया व नामांकन काउंटर का निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में बैरिकेडिंग होने के बावजूद भी काफी भीड़ देखी गई.

प्रत्याशियों के समर्थकों सहित फूल माला बेचने वाले का भी भीड़ अंदर मौजूद था. धारा 144 लगे रहने के वावजूद प्रत्याशी नामांकन कराने के दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक व ढोल बाजे के साथ देखे गए . जो प्रखंड परिसर के अंदर तक घुस थे. जबकि पूरे प्रखंड परिसर में धारा 144 लगाई गई है. हालांकि चुनाव कार्य व्यवस्था को निरीक्षण करते हुए एडीएम आशुतोष कुमार एवं अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस बल को भीड़ हटाने का निर्देश दिया. स्थिति को देखते हुए अन्य कई जगहों पर वैरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया

पुलिस को भीड़ हटाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में माइकिंग करके पूरे क्षेत्र में परिसर में 144 धारा की लागू होने की बात कहकर लोगों को हटाने की बात कही गई. बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग कभी इधर से तो कभी उधर से आकर जमे रहे. इन दिनों हरनौत प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में व्यपात भ्रष्टाचार के कारण चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को चाय भी नसीव नहीं है. पहले दिन चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को एक्सपायरी बिस्कुट परोसा गया था.

See also  आसमान में बिजली हमेशा ZigZag ही क्यों कड़कती है ? जानें एक बार में कितनी लंबी तय करती है दूरी

जिसे लेकर विरोध भी हुआ था. अब चाय भी नहीं मिल रहा है. कर्मियों की मानें तो निर्वाचन कार्यालय में पूर्व से व्यपात भ्रष्टाचार एवं पूर्व से जमे कुछ शिक्षक कर्मियों के कारण इस तरह का मामला होता है. चुनाव कार्य में लगे अन्य शिक्षकों ने बताया कि वे लोग शिक्षक हैं . भूखे कार्य भी कर लेते हैं. लेकिन सुधार होनी चाहिए. प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उज्जवलकान्त ने बताया कि पूर्व में कुछ अनियमितता हुई है. नाश्ता भोजन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है. ब्लॉक में नाजिर भी नहीं है जिसके चलते कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई है. अगले दिन से सभी मामलों को देख कर समाधान किया जाएगा.

नामांकन कराने आए कई लोगों के समर्थकों ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय तैनात कर्मियों के द्वारा वोटर लिस्ट अनाधिकृत रूप से बेचा जा रहा है. जिसमें अधिकारियों का हस्ताक्षर नहीं रहता है. उनसे तय राशि से अधिक वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी कीमत के अनुसार ₹2 प्रति पेज लेकर वोटर लिस्ट देने का नियम है. लेकिन यहां किन्ही से चार सौ तो किन्हीं से पांच से लेकर वोटर लिस्ट दी जा रही है.

वुधवार को छह प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें नगर पंचायत हरनौत के मुख्य पार्षद ( अध्यक्ष ) पद के लिए मंजू देवी , उपमुख्य पार्षद पद के लिये गीता देवी वार्ड संख्या 7 से सोनू कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि अन्य विभिन्य वार्डो के पार्षद पद के लिये चार लोगों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 115 एनआर काटे गए हैं . जिसमें वुधवार को 25 एनआर काटे गए हैं.

See also  Today's Soybean Market Price In Maharashtra

Leave a Comment