डकैती से पूर्व 5 अन्तर जिला अपराधी हथियार के साथ। गिरफ्तार

IMG 20220915 WA0026 पूर्णियॉं/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियॉं/सिटीहलचल न्यूज़

जिला के मरंगा थाना अन्तर्गत डकैती की योजना बनाते हुए 5 अन्तर जिला अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 अदद गोली, 24000/-रूपया नगद, छः मोबाईल फोन एवं छोटा मैगजीन-01 बरामद किया है।

IMG 20220727 WA0041 पूर्णियॉं/सिटीहलचल न्यूज़

गिरफ्तार सभी अभियुक्त कटिहार जिले में है जिनमे में राजा कुमार, पिता-लखन लाल कुॅवर, सा0-नूनगड़हा,  प्रभात कुमार झा, पिता-कैलाशनाथ झा, दोनो सा0-नूनगड़हा, थाना-कदवा, जिला- कटिहार, मन्नु कुमार झा, पिता-जयदेव झा, शुभम प्रकाश , पिता-राजीव कुमार झा, दोनो सा0-कटरिया, थाना-कुर्सेला, जिला-कटिहार और मुनशेद, पिता-मो0 अयुब, सा0-बादरपुर, थाना-अमौर, जिला-पूर्णियॉ आदि शामिल है।

IMG 20220911 WA0034 पूर्णियॉं/सिटीहलचल न्यूज़

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की अन्तर जिला के कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार से लैस होकर मरंगा थाना अन्तर्गत पोलटेक्नीक चौक के पास एकत्रित होकर डकैती करने की योजना बना रहे है। जिसके बाद सुरेन्द्र कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद छापामारी टीम के द्वारा घटना स्थल पॉलटेक्निक चौक से दक्षिण पहुॅचकर घेराबंदी कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़ाये अपराधियों की तलाशी के क्रम में राजा कुमार के पास एक पिस्टल, 04 जिन्दा गोली, मोबाईल फोन-01,प्रभात कुमार झा के पास से एक पिस्टल, घटनाकारित एफ.जेड.यमाहा मोटर साईकिल 04 जिन्दा गोली, एक मोबाईल फोन, मन्नु कुमार झा के पास से 01 देशी कटटा, 01 जिन्दा कारतुस, 01 मोबाईल फोन, शुभम प्रकाश के पास से 01 मास्टर मैगजीन,01 अन्य मैगजीन ,04 जिन्दा कारतुस, 02 मोबाईल फोन, 24 हजार रुपये नगद तथा मुनसैद के पास से 01 मोबाईल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

IMG 20220803 WA0018 पूर्णियॉं/सिटीहलचल न्यूज़

उन्होंने बताया कि अपराधी प्रभात कुमार झा द्वारा दिये गये अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया गया कि ये सब एवं कुर्सेला से अन्य सहयोगी पॉलिटेक्निक चौक एकत्रित हुए थे तथा इन सब का सोनोली बाजार स्थित एक व्यवसायी के घर डकैती करने का योजना था जिसमें इनका 02 सहयोगी सोनोली बाजार में पूर्व से उक्त व्यवसायी के घर का रेकी कर रहा था। पूर्व में भी राजा कुमार एवं प्रभात कुमार झा द्वारा एक व्यवसायी से 01 करोड की रंगदारी मॉगने के आरोप में कदवा थाना अन्तर्गत घटना की गई थी  साथ ही प्रभात कुमार झा द्वारा पूर्व में गुजरात में भी घटना कारित किया गया है।

See also  असे करा कापूस, तूर, भुईमूग पिकातील कीड आणि रोग व्यवस्थापन

Leave a Comment