मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद के लिए 2-2 और पार्षद पद के लिए 26 ने किया नामांकन

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। प्रखंड परिसर में नामांकन को लेकर गहमा गहमी बनी रही। शुक्रवार तक नगर पंचायत चुनाव में दावेदारी देने को लेकर 118 अभ्यर्थियों ने एनआर रशीद कटवाया। जबकि मुख्य पार्षद पद पर अनिता देवी उपमुख्य पार्षद पद के लिए संगीता देवी ने अपना नामांकन कराया

प्रखंड निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मुख्य पार्षद पद पर दो उपमुख्य पार्षद पद के लिए दो तथा पार्षद पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। शांतिपूर्ण नामांकन कार्य को सम्पन्न करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं

नामांकन करने के बाद बाहर निकले प्रत्याशियों को समर्थकों द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही। नामांकन कार्य के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन कार्य में लगने वाले विभिन्न कागजातों को बनवाने के लिए अभ्यर्थी परेशान दिखे।

Leave a Comment