पूर्णिया/रिंकू मिर्धा
कसबा नगर परिषद क्षेत्र में हर उम्मीदवार नामांकन के साथ अपना अपना गणित जोड़ने के बाद जीत का दावा कर रहे है। शुक्रवार को कसबा नगर परिषद के चुनाव को लेकर हर पद के लिए कुल 70 प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया। वही कसबा के हर गली हर चौराहे हर सैलून हर चाय नाश्ता के दुकान में चर्चा जोरों पर है की जो लगातार 25 वर्षो से समाज की सेवा करते आ रहे है बिना स्वार्थ की और युवा हो उसी को विकाश की बाग डोर दिया जाय।वही चेयरमैन पद के लिए कुमारी छाया ऊर्फ कोमल की चर्चा जोरों पर है। क्योकी युवा है और युवाओं की पसंद है। अब जो हो परिणाम ही बतायेगा। कसबा नगर परिषद चुनाव की घोषणा एवं नामांकन कर रहे प्रत्याशियों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में सरगर्मी तेज हो गयी है। सबकी नजरें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव पर लगी हुई है। पहली बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का सीधा चुनाव होने से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कई चर्चित प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से मामला काफी पेचीदा बनते जा रहा है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पायी है फिर भी संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ साथ चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया है। सभी अपने-अपने हिसाब से जोड़-तोड़ की तैयारी में जुट गए हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि करीब आएगी, शहर के कई दिग्गज सामने आ जायेंगे।सनद रहे कि कसबा नगर परिषद में चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही अलग नजारा देखने को मिल रहा है। उम्मीदवावार मतदाताओं के सामने खोल रहे वादों का पिटारा और वादों के पिटारे के साथ वोट मांगे जा रहे हैं । उम्मीदवार घर-घर पहुंचकर लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहे हैं
चुनाव के दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के समर्थकों की पौ बारह है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वार्ड वार्ड घूमते हैं। समर्थकों के दिन भर का सारा खर्च प्रत्याशी ही वहन कर रहे हैं। चाय-नाश्ता से लेकर लजीज व्यंजनों का लुफ्त समर्थक उठा रहे हैं। दिन भर साथ घूमने वाले कई समर्थकों को दिन भर की मजदूरी भी मिल रही है। चाय-पान की दुकानों पर चुनाव की ही चर्चा होने लगी है। ग्रामीण इलाकों में चाय-पान की दुकानों पर इन दिनों चुनाव की ही चर्चा है। किस प्रत्याशी की पलड़ा भारी है, इस बार कौन फतह करेगा, चाय पान की दुकानों पर सिर्फ इसकी ही चर्चा हो रही है। जीत-हार को लेकर लोग आपस में शर्त भी लगा रहे हैं।