सरसों तेल की कीमत 7वें आसमान से धड़ाम! दर्ज की गई भारी गिरावट, जानिए – ताजा रेट..

डेस्क : देशभर में डीजल- पेट्रोल के साथ-साथ खाने पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही है। जिसके चलते आम लोगों के बजट ढीले होते दिख रहा है। वही… सरसों तेल की कीमत सातवें आसमान पर हो चुका है। जिसके वजह से खाने का स्वाद काफी फीका पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन यदि आप भी सरसों तेल खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, तेल-तिलहन बाजार (Mandi Bhav) में सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल कीमतों में गिरावट देखी गयी, जबकि कम भाव पर मांग निकलने से पामोलीन तेल, सोयाबीन तिलहन में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। मूंगफली तेल-तिलहन, CPO, सोयाबीन दिल्ली एवं सोयाबीन इंदौर तथा बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर जाकर बंद हुए। वहीं, इंदौर के संयोगिता गंज अनाज मंडी में चना कांटा 50 रुपये और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी हुई। मसूर की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल जाकर सस्ती बिकी।

See also  डबल मर्डर से दहल गया खगड़िया, ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोलियों से भूना

Leave a Comment