मनीष कुमार/कटिहार
श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के 135 वां जन्मोत्सव के अवसर पर बैगना स्थित अनुकूल मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन गुरु भाइयों ने धूमधाम से किया। जन्मोत्सव को लेकर गुरु भाइयों ने अनुकूल मंदिर को काफी भव्य तरह से सजाया। इसके पश्चात सत्संग और भोग लगाया गया। इस दौरान जन्मदिन के मौके पर आए हुए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर अनुकूल मंदिर के गुरु भाई अजय कुमार साह ने बताया कि श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का आज 135 वां जन्मदिन है
उनका जन्मदिन हर वर्ष एक उत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन पिछले 2 वर्ष कोरोना काल के कारण कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। लेकिन इस वर्ष कोरोना का प्रकोप नहीं रहने के कारण जन्मोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस जन्मोत्सव पर अनुकूल चंद्र जी के भक्तों के द्वारा प्रार्थना, कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का पाठ किया गया। जहां भक्तों ने ठाकुर जी का नाम संकीर्तन एवं धर्म सभा का भरपूर लुत्फ उठाया। वही इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया
आयोजकों ने बताया की अनुकूल चंद्र जी ने 10,000 वचन दिए है। जिससे वर्तमान युग के हर समस्या का समाधान है। महाराज केवल इंसानों के मतभेद को खत्म कर इंसान रहने की संदेश देते हैं। उनके विचारों पर चलना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर ब्यूटी बल्लभ झा, भानु कुमार रितिक, बालमुकुंद चौधरी, सतनारायण गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, कैलाश राजपाल, सुधीर गुप्ता, प्रणब कुमार साह, अनिल कुमार, दीपक मंडल सहित आदि लोग मौजूद थे।