जितिया पर्व को लेकर वर्तियो द्वारा पुजा की सामग्री खरीद हेतु बजारों में लगी रही भीड़

 

IMG 20220916 WA0144  

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कोढ़ा के मुख्य बजार चौक गेराबारी बजार मे जितिया पुजा की समाग्री की खरीदारी हेतु व्रतियों का अच्छी खासी भीड़ देखी गई जिसमें कि पुजा की सामग्री फल , कपड़े ,धूप दीप व विशेष कर सभी माताएं व्रतियों ने अपने अपने पुत्र के लिए कमरधनी डनाडोर खरीदते नजर आए ।यह जितिया पर्व सभी माताएं अपने पुत्र की लंबी आजीवन आयु व स्वास्थ् जीवन की कामना करती है

IMG 20220730 WA0122  

आश्विन महिने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से दशमी तिथि तक जितिया पर्व की शुरुआत होती है ।जिसका की शुभारंभ नहाय खाए से होती है. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से दशमी तिथि तक जितिया पर्व मनाया जाता है. नहाय खाए के अगले दिन निर्जला व्रत रखा जाता है

IMG 20220913 WA0005  

इस वर्ष 17 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी और 18 सितंबर दोपहर 4 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी ।उदया तिथि के अनुसार, जितिया का व्रत 18 सितंबर 2022 को रखा जाएगा और इसका पारण 19 सितंबर 2022 को किया जाएगा I

See also  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

Leave a Comment