यादव छात्रावास समाज का धरोहर इसका विकास सबका साथ से संभव होगा

नालन्दा: यादव छात्रावास के नवमनोनित अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद् राजू यादव पर लगाये गये आरोपों को पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह छात्रावास के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह यादव ने निराधार एवं तथ्यहीन बताया।
श्री यादव ने कहा विगत 11 सितम्बर को नालन्दा जिला यादव छात्रावास में जिलास्तरिय वैठक कर समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया था। यहाँ पुर्व से भी अघ्यक्ष एवं अन्य पदो का चुनाव समाज का वैठक कर सर्वसम्मति से ही किया जाता रहा है। इसका राजनीतिक रंग देना उचित नही। यादव समाज के लोग राजद,भाजपा,जदयु एवं अन्य दलों में भी है। राजद नेता द्वारा यह कहना राजू यादव जदयु में है उनका चुनाव अवैध है ये समाज तोड़ने का काम करेगा।

उन्होने यह भी कहा राजू यादव जब से अध्यक्ष बने है पुरी निष्ठा के साथ छात्रावास के बिकास में लग गये है। यादव छात्रावास समाज के सभी लोगों का है,इसके बिकास के लिऐ दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना होगाI एक- दुसरे पर आरोप- प्रत्यारोप से समाज में गलत संदेश जायेगा एवं छात्रावास में गलत माहौल बनेगा,जिससे यहाँ रहकर पढ़ने बाले विधाथियों पर असर पड़ेगा।इसलिऐ उन्होने यादव समाज के सभी लोगों से अपील किया छात्रावास के बेहतरी एवं समाज के धरोहर के लिऐ सब मिल- जुल कर काम करें

See also  छठ पूजा पर दिल्ली में नहीं बिकेगी शराब, एलजी ने घोषित किया ड्राई डे- जानें कब

Leave a Comment