शराब तस्कर की मौत पर हुआ बवाल,डंडखोरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार के प्राणपुर में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक का थाने में ही मौत पर जमकर बवाल,लोगों ने थाना में किया तोड़फोड़, वही पब्लिक और पुलिस की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुख्य रूप से डंडखोरा थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनके हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्राणपुर थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है की आमरोल के रहने वाले प्रमोद को बीते रात प्राणपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जहां थाना में उसका मौत हो गया, ग्रामीणों का आरोप है पुलिस की पिटाई से प्रमोद की मौत हुआ है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटते हुए थाना में तोड़फोड़ किया और पब्लिक और पुलिस में आपसी भिंड़त हो गया

वही भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करना पड़ा। फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है।

Leave a Comment