प्राणपुर की घटना को लेकर भाजपा प्रतिनिधि डीएम से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग किया

IMG 20220918 WA0112 मनीष कुमार / कटिहार

मनीष कुमार / कटिहार

कटिहार के प्राणपुर में पुलिस कस्टडी में कल शराब तस्कर के मौत के बाद पुलिस और पब्लिक में मची भिड़ंत से लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गया है, इस बीच बढ़ते बवाल के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी उदयन मिश्रा से मिलकर तमाम विषय पर जानकारी देते हुए मामले की पर उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है

IMG 20220918 WA0111 मनीष कुमार / कटिहार

भाजपा प्रतिनिधि मंडल में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, प्राणपुर भाजपा विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्व सांसद निखिल चौधरी,पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, और जिला अध्यक्ष लक्खी महतो, उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, शामिल थें । प्राणपुर भाजपा विधायक निशा सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है लेकिन पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के नाम पर जिस तरह लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं

IMG 20220913 WA0005 मनीष कुमार / कटिहार

इस पर भी कार्रवाई होना चाहिए, विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह फ्लॉप शो है और पुलिस के साथ हुए घटना तो दुखद है ही लेकिन जिस परिवार के सदस्य के जान गया है उस पर भी जांच के बाद उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए, भाजपा के सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इस घटना के विरोध करते हुए इसके उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।

See also  न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..

Leave a Comment