अमौर।शम्भु कुमार राय
पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के पंचायत नितेन्दर बेलगच्छी गांव के निकट परमान नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलगच्छी गांव निवासी 45 वर्षीय मुसाई चौधरी के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह की है।मुसाई चौधरी मछली पकड़ने के लिए बेलगच्छी घाट पर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरी पानी में चला गया। मुसाई चौधरी को डूबते देख पास में मछली पकड रहे उसके साथियो ने शोर मचाना शुरू किया तो लोग
मौके पर पहुंचे और मुसाई चौधरी को किसी तरह पानी से बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी। मुसाई चौधरी की मृत्यु की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।मुसाई चौधरी गरीब पेशेवर मछुआरा था जो मछली पकडकर ही परिवार का भरण पोषण करता था।वह गरीब परिवार से आता है। पिता के मृत्यु के वह मछली पकडने और खेती बाड़ी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। इधर परमान नदी में डूबकर युवक की मृत्यु होने की जानकारी जैसे ही अमौर थाने की पुलिस को हुई। घटना के बाद अमौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में ले लिया
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया।आपको बता दे कि लगातार हो रही वारिश से परमान नदी जलस्तर वृद्धि हो रही है।वही इन दिनों परमान नदी उफान पर है।बीच में कुछ ज्यादा पानी की बढ़ोतरी हुई है। बताया जाता है कि उसके साथ ही मछली पकड रहे साथियो ने पानी में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक युवक का शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।