बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात

IMG 20220919 WA0097 मनीष कुमार / कटिहार 

मनीष कुमार / कटिहार 

बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद शंभू कुमार सुमन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आभार प्रकट किया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के प्रति समर्पित मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू सुमन को नए दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर शंभू सुमन ने बताया कि उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है

IMG 20220916 WA0082 मनीष कुमार / कटिहार 

उसका निर्वाहन करते हुए बिहार के आदिवासी समाज के लोगों के उत्थान के लिए हर एक कार्य को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित जनजाति कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव भी मौजूद थे । शंभू सुमन के पदभार ग्रहण करने पर कटिहार जिला जदयू परिवार में हर्ष व्याप्त है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं

IMG 20220913 WA0005 मनीष कुमार / कटिहार 

इसी क्रम में जदयू के कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, जिला अध्यक्ष समीम इकबाल, बरारी विधायक विजय सिंह, निषाद पूर्व मंत्री रमेश ऋषि देव, प्रदेश महासचिव अशोक बादल, सूरज प्रकाश राय, सुशील कुमार सुमन, मुजीब उर रहमान, हबीबुर्रहमान, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव निरंजन पोद्दार, मनिहारी प्रखंड अध्यक्ष मंजय शाह,अमित शाह, राजेश रजक, अभिषेक सिंह, मनोज ऋषि, गोला सिंह,आशीष बलिदानी, मिथुन प्रसाद,उदय सिंह, प्रमोद राय, सज्जन राय, कुंदन पासवान, मीना शर्मा, माला कुमारी, सीमा पूर्वे, महिला जिला अध्यक्ष आशा सुमन ने भी नई जिम्मेदारी मिलने पर शंभू कुमार सुमन को बधाई दिया है।

See also  इस त्योहारी सीजन पर ध्यान दें, जान लें आखिर क्या होता है No Cost EMI

Leave a Comment