मनीष कुमार / कटिहार।
प्रदेश में बढ़ते अपराध पर भाजपा अब सिस्टम पर भी सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार को घेरने की भरपूर तैयारी में हैं। और इसके लिए हर एक मौके पर भाजपा सक्रिय दिख रहे हैं, कटिहार के प्राणपुर से जुड़े पुलिस कस्टडी में शराब तस्कर प्रमोद की मौत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, प्राणपुर से विधायक निशा सिंह, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष लखि प्रसाद महतो पीड़ित परिवार से मिलकर हर तरह से उनके दुख में सहयोग करने की बात कह रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बड़ी तादाद में लोगों की उपस्थिति में शराब तस्करी के आरोपी प्रमोद के मौत को दुःखद बताते हुए कहा की कानूनी सजा के प्रावधान के अनुसार प्रमोद को सजा दिया जाता था तो ठीक होता, लेकिन उसके मौत के बाद उनके परिजन जिस तरह से पुलिस टॉर्चर के कारण मौत की बात कह रहे हैं उसका हर हाल में जांच होना चाहिए, स्थानीय प्राणपुर विधायक निशा सिंह द्वारा एसपी से फोन पर जानकारी लेने के दौरान एसपी द्वारा ज्ञान नहीं देने की शिकायक को लेकर विधायक और एसपी में नोंकझोंक के शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने
कहा कि विधायक निशा सिंह इस पर विधानसभा में लिखित शिकायत करेंगे, बताते चलें दो दिन पहले शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार प्रमोद की मौत पुलिस कस्टडी में हो गया था, इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने में जमकर तोड़फोड़ भी मचाया था,जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शराब तस्करी को फ्लॉप बताते हुए इस मामले पर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।